अध्याय
अध्याय

विवरण 25

कार्गो की चोरी और उठाईगिरी

(संदर्भ पैरा 5.8.4)

क्र. सं. कमिश्‍नरी आईसीडी/ सीएफएस का नाम आईसीडी/ सीएफएस हो चुकी घटना घटना की प्रकृति घटना का विवरण निष्‍कर्ष/लेखापरीक्षा आपत्ति
1 जोधपुर कॉनकॉर, जयपुर आईसीडी 2013-14 चोरी 500 कि गा लेड इन्‍गोर की चोरी अभिरक्षक द्वारा रिपोर्ट की गई रिकॉर्ड प्रस्‍तुत नहीं किए जाने के कारण यह सत्‍यापित नहीं किया जा सका कि क्‍या शुल्‍क की उगाही हुई है या नहीं।
2 चेन्नई V सेंको ट्रांस लिमिटेड, चेन्‍नई सीएफएस नवम्‍बर-12 चोरी 34070 किग्रा मेटल स्‍क्रैप गायब ई-नीलामी के बावजूद सीएफएस में शेष माल पड़ा था और जिम्‍मेदारी सुनिश्चित नहीं की गई क्‍योंकि उक्‍त माल के कब्‍जे के दौरान बोलीदाता ने माल की कमी देखी।
3 मुंबई सीमा शुल्क जोन II स्‍पीडी मल्‍टीमोड्स लिमिटेड, सीएफएस दिसम्‍बर-14 चोरी छह कन्‍टेनरों से 36.29 एम टी 'रेड सैन्‍डर' की प्रणालीगत चोरी/उठाईगिरी 28 अक्‍तुबर 2016 को सीएफएस से ₹ 12.29 करोड़ की वसूली की गई थी।
4 मुंबई सीमा शुल्क जोन II स्‍पीडी मल्‍टीमोड्स लिमिटेड, सीएफएस फरवरी-17 लापता जांच के दौरान रू 41.97 लाख के मूल्य‍ की तीन वाशिंग मशीन लापता थीं। लेखापरीक्षा को उपलब्‍ध कराये गए रिकॉड्र के अनुसार, पुलिस को शिकायत या एससीएन या सीसीएसपी से उत्तर के कोई प्रमाण नहीं पाए गए।
5 मुंबई सीमा शुल्क जोन II मेसर्स स्‍पीडी मल्‍टीमोड्स लिमिटेड, सीएफएस चोरी जब्‍त किए गए जिंक अलॉय टर्निंग्‍स के तीन कन्‍टेनर कीचड के साथ मिल गए और विघटित ढांचे के कारण धुल गए चूंकि कन्‍टेनर लगभग 10 वर्षों से पड़ा था। निपटान के उद्देश्य‍य से मूल्‍यांकन के समय पर माल नहीं पाया गया। उक्‍त सीएफएस ने न तो मूल्‍यांकन के लिए उपरोक्‍त उल्‍लेखित कार्गो प्रस्‍तुत किया न ही इस संबंध में कोई सूचना प्रदान की गई। इसके परिणाम सरकारी राजस्‍व की हानि हुई।
6 मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र I मुलुंड आईसीडी मार्च-17 लापता ईटीएमएस के तहत लोड किये दर्शाये गया एक 40 फुट कन्‍टेनर खाली था (कन्‍टेनर सं. एमएसकेयू 0556166) मैसर्स राज इन्‍टरनेशनल प्रा. लि ने मीर्स्‍क शिपिंग लाइन द्वारा कंट्री बलबाओ पनामा से टीक वुड राउंड लॉग आयात किए थे और रू 3.25 लाख निर्धारित मूल्य‍ पर रू 0.30 लाख के आयात शुल्‍क का भी भुगतान किया। कन्‍टेनर खाली है जानने के बावजूद गैर निपटान किए गए माल की धारा 48 के तहत 7 जुलाई 2011 पर आयातक (मैसर्स राज इन्‍टरनेशनल) को अभिरक्षक ने नोटिस जारी किया था।
7 जोधपुर आईसीडी कॉनकॉर आईसीडी दिसम्‍बर-14 कमी सील तोड़ने के कारण चोरी 5780 किग्रा पुन: पिघलाए गए लेड की कमी देखी गई।